PBKS vs LSG, IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में आज यानी 28 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) के बीच इस सीजन का 38वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 2 ही मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी पर रहा है। जिसकी वजह यह है कि दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में आज के मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी। वह इस रेस में आगे निकल जाएगी। फिलहाल, दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में 8-8 अंकों के साथ मौजूद है। ऐसे में इस मैच में जीत करने वाली टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर भी पहुंच सकती है।
इस पिच पर स्पिन के मुकाबले तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है। इसके साथ ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी पहली पारी की तुलना में ज्यादा अच्छा माना जाता है। यही वजह है कि इस पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आदर्श माना जाता है।
पिछले आंकड़ों के हिसाब से भी यह बात ज्यादा कारगर साबित होती है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के कुल 59 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मुकाबलों में जीत दर्ज की। वहीं, दूसरी तरफ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 33 मुकाबले जीते है।
पंजाब किंग्स – अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टन, सैम करन (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन उल हक.
IPL 2023 : क्रुणाल पांड्या ने पकड़ा अपने छोटे भाई का कैच, आउट ...
फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो, सोशल मीडिया पर ...
IPL 2023 : चेन्नई मैनेजमेंट आईपीएल ट्रॉफी के साथ पहुंचा तिरुपति मंदिर, सोशल ...
IPL 2023 Prize Money : आईपीएल चैंपियन चेन्नई हुई मालामाल, गुजरात पर भी ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत