ISKCON Temple Attack In USA : अमेरिका में एक बार फिर धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है, जहां यूटा के स्पैनिश फोर्क स्थित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने मंदिर पर दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं, जिससे मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। इस्कॉन के प्रतिनिधियों ने बताया कि रात के समय मंदिर की इमारत और आस-पास की संपत्ति पर 20 से 30 गोलियां दागी गईं। गनीमत यह रही कि उस दौरान भक्त और मेहमान मंदिर के अंदर मौजूद थे। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….