Jagran Dialogues: बाजार के मौजूदा हालात में क्‍या हो मुनाफा कमाने की नीति, जानें एक्‍सपर्ट की राय- watch video

Publish Date: 09 Mar, 2022 |
 

Russia-Ukraine War की वजह से Crude Oil की कीमतों के अलावा जरूरी कमोडिटीज की कीमतें जहां बढ़ती जा रही हैं वहीं, दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। Jagran Dialogues के इस एपिसोड में इसी विषय पर चर्चा की गयी है कि Volatile Stock Market के मद्देनजर निवेशकों को कहां निवेश करना चाहिए।

 

आगे की रणनीति को देखकर ही करे निवेश 

इस चर्चा में हमारे साथ रहे Groww के सह-संस्‍थापक और सीओओ Harsh Jain. जैन ने बताया कि लोगों को लक्ष्‍य आधारित निवेश करना चाहिए, साथ ही अपनी जोखिम उठाने की क्षमता के अनुसार ही विभिन्‍न एसेट्स क्‍लास में निवेश को बांटना चाहिए। ऐसा न हो कि अगले माह रेंट देना हो और उसके पैसे शेयर बाजार में लगा दिए जाएं।

 

महंगाई, निवेश पर मिलने वाले रिटर्न का सबसे बड़ा शत्रु- Expert

उन्‍होंने यह भी बताया कि महंगाई, निवेश पर मिलने वाले रिटर्न का सबसे बड़ा शत्रु है। निवेशकों को यह ध्‍यान रखना चाहिए कि उन्‍हें महंगाई दर की तुलना में बेहतर रिटर्न मिले। उतार-चढ़ाव के इस माहौल में कहां निवेश कर मुनाफा कमाया जा सकता है इसके लिए Jagran Dialogues का यह वीडियो देखना न भूलें।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept