Jailer 2 Movie Update : साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। दुनियाभर में फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस फिल्म में मेगास्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की शानदार सफलता के बाद ‘जेलर’ के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार ने इसके दूसरे पार्ट को बनाने का मन बना लिया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'जेलर 2' का निर्माण अभी शुरू होना बाकी है। उन्होंने अपडेट दिया कि फिल्म का निर्माण कब शुरू होगा।
दरअसल, डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार अभिनेता कविन के साथ अपने आगामी प्रोडक्शन वेंचर 'ब्लडी बेगर' का जमकर प्रचार कर रहे हैं। केएस रविकुमार के साथ एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान नेल्सन ने 'जेलर 2' को लेकर बात की। नेल्सन से पूछा गया कि आप 'जेलर 2' पर काम कब शुरू करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द ही 'जेलर 2' का निर्माण शुरू करेंगे, जब रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म 'कुली' की शूटिंग पूरी कर लेंगे। इसके बाद 'जेलर 2' पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 'कुली' की शूटिंग पूरी होने के बाद 'जेलर 2' का प्रोडक्शन शुरू करने की योजना है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह अनिश्चित हैं कि रजनीकांत के पास इस बीच फिल्मांकन के लिए कोई अन्य फिल्म है या नहीं। हालांकि, उन्होंने ये साफ किया कि अपने प्रोडक्शन वेंचर 'ब्लडी बेगर' की रिलीज के बाद 'जेलर 2' पर काम शुरू करेंगे।
ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ‘जेलर 2’ रजनीकांत के साथ एक्टर धनुष भी मुख्य भूमिका में हो सकते हैं। हालांकि, इस बारे में ऑफिशियल कुछ नहीं कहा गया है। अगर ‘जेलर 2’ में धनुष होते हैं तो, यह उनकी और रजनीकांत की एक साथ पहली फिल्म होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन ने इसके लिए धनुष का स्केच बनवा लिया है। अगर ये दोनों सुपरस्टार एक साथ बड़े पर्दे पर आते हैं तो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। बता दें कि 'जेलर' कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और देशभर में दर्शकों से जमकर तारिफ मिली थी।
Tihar’s Ex-Jailer Gives An Insight On What Goes Inside The Infamous Prison Of India ...
Jailer 2 : रजनीकांत की 'जेलर' के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट, ...
Jailer OTT Release Date: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Rajinikanth की Jailer इस ...
Jailer OTT release date: Rajnikanth, Tammannah Bhatia film to go 'over the top' sooner than ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत