Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू रेल डिवीजन का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और सांसद जुगल किशोर शर्मा मौजूद थे। सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर की एक लंबित मांग को आज पूरा किया जा रहा है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करता हूं। जम्मू को अपना डिवीजन मिले यह बहुत पहले से मांग रही है। हमारा डिवीजन फिरोजपुर था, जम्मू तक रेल नहीं पहुंचती थी। पहले हमें पठानकोट तक उतरना पड़ता था। उसके बाद जम्मू में रेल पहुंची। 40 वर्षों में जम्मू में रेल का विकास हुआ। अब कश्मीर में शुरुआत हुई।’