Jawaani Jaaneman Screening: Saif Ali Khan, Tabbu और Alaya स्टारर फिल्म Jawaani Jaaneman की रिलीज के पहले इसकी Special Screening रखी गई। इस स्क्रीनिंग में फिल्म की कास्ट की फैमिली और फ्रेंड्स पहुंचे। Saif Ali Khan के साथ उनकी बेगम Kareena Kapoor पहुंची। इस खास मौके पर सैफ और करीना के चेहरे पर काफी खुशी झलक रही थी। Kareena और Saif की लुक की बात करें तो दोनो ने ब्लू और ब्लैक शेड्स में ट्विनिंग की थी। करीना ने ब्लू बेल बॉटम पैन्ट और ब्लैक स्वैटर पहना था तो वही सैफ ब्लैक टी शर्ट्स और जींस में थे ।