Jawaani Janeman Screening: All Black Look में Alaya ने ढाया कहर

Publish Date: 03 Feb, 2020
 
Saif Ali Khan स्टारर फिल्म जवानी जानेमन ( Jawaani Janema) रिलीज हो चुकी है। फिल्म के साथ ही पूजा बेटी (Pooja Bedi) की बेटी अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। फिल्म की रिलीज के पहले जवानी जानेमन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई , जहां बॉलीवुड की कई खूबसूरत हसीनाएं पहुंची लेकिन सारा लाइमलाइट ले गई न्यूकमर अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) । अलाया (Alaya) Screening में All Black में पहुंची । अलाया ने Black high waisted trouser और Black crop top पहना था । इसके साथ उन्होंने पहना था transparent heels । साथ में खुले बाल, रोज गोल्ड ईयररिंग्स और बेहद लाइट मेकअप में अलाया बेहद खूबसूरत लग रही थी । #HerZindagi
 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept