Shibu Soren Hemant Soren Corona Positive: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं थी जिसपर उनकी और उनकी पत्नी की कोरोना जांच कराई गई। शुक्रवार देर शाम दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि कल रात उनके पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि देश और झारखंडवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही बाबा और मां सभी के बीच होंगे। बता दें के शिबू सोरेने और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले शिबू सोरेन के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें लगभग 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 955 नये मरीजों की पुष्टि के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 28196 हो गयी है. छह संक्रमितों की मौत के साथ आंकड़ा 297 हो गया है. 18372 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 9527 एक्टिव केस हैं.