Jharkhand में Vidhan Sabha Chunav के Result में भारी उलटफेर के नायकों में एक पूर्व मंत्री Saryu Rai ने मुख्यमंत्री Raghubar Das को हराकर देश में सुर्खिया बटोर रहे है, सरयू राय से बातचीत की दैनिक जागरण के राज्य ब्यूरो प्रभारी प्रदीप सिंह ने। उन्होंने ने कहा, अब वे वापस BJP में नहीं लौटना चाहते। और न ही बे Hemant Soren के नेतृत्व में बन रही Government में शामिल होना चाहते है, वे अपनी भूमिका एक MLA से ज्यादा व्हिसल ब्लोअर के तौर पर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, कि 2013 में उन्होंने मुझसे संबंध ठीक करने की कोशिश की थी। इसकी पहल MP NIshikant Dubey ने की थी। बाद में उन्होंने अपना रुख इसलिए बदला कि मैने उनके कार्यकाल के दौरान हो रही गड़बडिय़ों के बारे में ध्यान दिलाने की कोशिश की। गड़बडिय़ों को सुधारने की बजाय उन्होंने मुझे टारगेट बनाया। चुनाव से पहले मुझे तैयारी तक करने को शीर्ष नेतृत्व ने कहा, लेकिन ये (रघुवर दास ने) मेरा Ticket काटने पर अड़ गए। चारा घोटाला, मधु कोड़ा लूट कांड समेत भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर करने वाले सरयू राय भविष्य में भी खुद को इसी भूमिका में बरकरार रखना चाहते हैं। Politics से इतर उनका एजेंडा पर्यावरण संरक्षण का भी है। उनका दावा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास उनकी जासूसी कराते थे और अपनी Cabinet के Ministers और BJP के MLAs को खूब डराते भी थे। उन्हें पूरी बागडोर सौंपकर भाजपा ने ऐतिहासिक भूल की है।