Breaking News : झारखंड के देवघर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 18 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा आज सुबह करीब 4:30 बजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ। कांवड़ियों से भरी एक बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद यह बड़ा नुकसान हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया है और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….