Devara Movie : साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 को रिलीज होने में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं। 27 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए जान्हवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहा हैं। वहीं, सैफ अली खान फिल्म में विलेन का किरदार निभाते हुए जनर आने वाले हैं। भारत में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन विदेशों में जूनियर एनटीआर की फिल्म ने प्री-बुकिंग में कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। वे ऐसे पहले एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्म ने प्री-सेल्स में बैक-टू-बैक 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया हो।
देवरा पार्ट 1 का कोरटाला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो अपने क्रिएटिव विजन के लिए मशहूर हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आने वाले हैं। हार में भारत में फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू की गई थी। वहीं अमेरिका में तो हफ्ते पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई थी। इस बीच मेकर्स ने फिल्म की प्री-बुकिंग से जुड़ी जानकारी शेयर की है। 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनी फिल्म देवरा में खूब सारा ड्रामा और एक्शन देखने को मिलने वाला है। जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है। 123तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को रिलीज से पहले अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का प्रीमियर अमेरिका में 26 सितंबर से होना है। बता दें कि जूनियर एनटीआर की लगातार दो फिल्मों की प्री-सेल में 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय एक्टर बन गए हैं। इससे पहले उनकी फिल्म RRR को दुनियाभर में गजब का रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण भी अहम भूमिका में थे।
मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में फिल्म के प्री-सेल्स को देखते हुए मेकर्स काफी एक्साइटेड हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस कर सकती है। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है। पूरी टीम फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही है। जूनियर एनटीआर करीब 6 साल बाद सोलो हीरो के तौर पर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। साल 2022 में उन्होंने फिल्म RRR में राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था।
Bollywood Superstars Who Have Collaborated With The South Directors For the First Time ...
Devara in Japan : जापान में रिलीज से पहले 'देवरा' की खूब वाहवाही, ...
South Cinema : फिल्म Devara को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर Jr NTR ...
Devara Box Office Collection Day 9 : दूसरे वीकेंड में ही थम गई ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत