Kalki 2898 AD Release Date : साउथ के सुपर स्टार प्रभास की अपकमिंग साई-फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म 'कल्कि’ को 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पहले फिल्म को 9 मई को रिलीज किया जाना था। लेकिन फिर लोकसभा चुनाव को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस पैन इंडिया फिल्म में भारतीय सिनेमा के कई बड़े सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। जिनमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी शामिल हैं।
View this post on Instagram
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा फिल्म के एक पोस्टर शेयर कर की है। पोस्टर में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की एक झलक देखने को मिल रही है। मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “कल को बेहतर बनाने के लिए पूरी फोर्स एक साथ आ रही है।” इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि फिल्म अब 27 जून, 2024 को रिलीज होगी। इससे पहले शनिवार की सुबह फिल्म का एक पोस्टर सामने आया था, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे। पोस्टर में प्रभास हाथ में हथियार लिए हुए दिखाई दे रहे थे। फिल्म में कमल हासन का भी काफी अहम किरदार होने वाला है।
वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित इस फिल्म को भारत की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं जबकि संगीतकार संतोष नारायणन, छायाकार जोर्डजे स्टोजिलजकोविक और संपादक कोटागिरी वेंकटेश्वर राव तकनीकी का हिस्सा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि 'कल्कि 2898 AD' का बजट करीब 600 करोड़ है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत