Kangana Ranaut on Adipurush Film: सिनेमाघरों में प्रभास और कृति की फिल्म 'Adipurush' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर लोगो के मिले-जुले रिस्पॉन्स आ रहे है। हालांकि, इसके बावजूद फिल्म ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त बिजनेस किया है। कमाई के मामले में बेशक फिल्म ने शुरुआत अच्छी की हो, लेकिन फिल्म के डायलॉग और कैरेक्टर को लेकर फिल्म निर्माता को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। फिल्म को लेकर कुछ दर्शकों का कहना है कि फिल्म में केवल वीएफएक्स पर फोकस किया गया। जबकि इसमे रामानंद वाली रामायण जैसे इमोशन और मर्यादा बिल्कुल भी नहीं है।
इस बीच अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस फिल्म को लेकर बिना नाम लिए निशाना साधा है। हालांकि, उन्होंने यह निशाना सीधे तौर पर न साधते हुए अपत्यक्ष रुप से साधा गया है। दरअसल, कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर राम, सीता और हनुमान की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों के साथ बैकग्राउंड में 1971 की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना 'राम का नाम बदनाम न करो' बज रहा है। इसे देखने से लग रहा है कि कंगना ने यह पोस्ट आदिपुरुष को लेकर डाली है। कंगना की इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स इसे आदिपुरुष से ही जोड़कर देख रहे हैं। इसके साथ ही प्रभास के फैंस कंगना की इस पोस्ट पर भड़क उठे है।
Parliament Monsoon Session: Kangana Ranaut Slams Opposition For Protesting In The House ...
Kangana Ranaut Trolled For Not Helping An Elderly Man In A Grievance Meet ...
Exclusive Interview With Saloni Gaur: Shares Her Tips On Content Creation ...
Kangana Ranaut Electricity Bill: Mandi MP Gets Rs 1 Lakh Electricity Bill, HPSEBL Rejects Claim ...