Kangana Ranaut's 'Tejas' first look: कंगना रनौत की आगामी फिल्म तेजस काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में वह पायलट की भूमिका में होगी। यह एक देशभक्ति फिल्म होगी। वैसे तो कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर ने लोगों के काम करने की रफ्तार को थाम दिया है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोज बढ़ रहा है. कोरोना की मार सबसे ज्यादा सिनेमा जगत (Cinema Industry) पर देखी गई. सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद होने की वजह से करोड़ों का नुकसान हो रहा है. लेकिन अब इसी बीच खबर आई है कि ‘तेजस’ की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी. कंगना ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह वायु सेना के पायलट की वर्दी में दिख रही हैं और उनके पीछे इंडियन एयर फोर्स का फाइटर प्लेन तेजस खड़ा है. इस पोस्टर के साथ कंगना ने लिखा, “#Tejas दिसंबर में उड़ान भरेगा. भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलटों को समर्पित इस शानदार कहानी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं. जय हिंद.” कंगना रनौत अभिनीत 'तेजस' एक साहसी और निडर फाइटर पायलट की कहानी है। भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाले देश की पहली रक्षा सेना थी। यह फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है। यह प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की उरी के बाद दूसरी फिल्म है जो बहादुर सैनिकों को समर्पित है। इस फिल्म का निर्देशकन सर्वेश मेवाड़ा करेंगे। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से शायद फिल्म को अभी टाला गया है और ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर में फिल्म की शूटिंग पर काम शुरू किया जाएगा.फिल्म का फस्ट लुक फरवरी में सामने आया था, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट के लुक में नजर आईं थीं. आपको बता दें कि फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, “तेजस एक विस्तार से बताई गई कहानी है, जहां मुझे वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला है। मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जहाँ इस वर्दी में हर बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम किया जाएगा, जो हर रोज इस ड्यूटी की लाइन में अपार बलिदान करते हैं, र्वेश और रॉनी के साथ इस सफ़र के लिए उत्साहित हूँ।"
Parliament Monsoon Session: Kangana Ranaut Slams Opposition For Protesting In The House ...
Kangana Ranaut Trolled For Not Helping An Elderly Man In A Grievance Meet ...
Exclusive Interview With Saloni Gaur: Shares Her Tips On Content Creation ...
Kangana Ranaut Electricity Bill: Mandi MP Gets Rs 1 Lakh Electricity Bill, HPSEBL Rejects Claim ...