Kanguva Box Office Collection Day 2 : साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। रिलीज से पहले ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन पहले ही दिन फिल्म की कलई खुल गई। 'कंगुवा' फिल्म ने तमिलनाडु में बढ़िया बिजनेस किया है लेकिन हिंदी वर्जन में फिल्म कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन दोबारा उठ जाएगा। यह फिल्म बड़े बजट की है ऐसे में ये देखना होगा कि फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी या नहीं। इससे पहले आई मंहगे बजट वाली जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ का भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला था।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'कंगुवा' साल 2024 की कॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली टॉप-5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की थी। इसमें तमिल में 14.9 करोड़, हिंदी में 3.5 करोड़, तेलुगू में 5.5 करोड़, मलयालम में 7 लाख और कन्नड़ में 3 लाख की कमाई शामिल है। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी ज्यादा गिरावट आई है। दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 9 करोड़ की कमाई की है। दो दिनों के कलेक्शन के बाद फिल्म की कमाई 33 करोड़ पहुंच गई है। जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 50 करोड़ तक पहुंच गई है।
'कंगुवा' की सबसे बड़ी चिंता इसका बजट और फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिव्यूज है। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने खुलकर कहा कि फिल्म मनोरंजन करने से चूक गई। इसकी सबसे बड़ी वजह कमजोर स्क्रीनप्ले है। ऐसे में अगर फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई भी कर लेती है तो सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि यह फिल्म सूर्या के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
Kanguva Box Office Collection : कंगुवा से मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, ...
Kanguva Box Office Collection : 350 करोड़ के बजट में बनी 'कंगुवा' का ...
Kanguva : कंगुवा की एडवांस बुकिंग का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, पहले दिन ...
South Cinema : चेन्नई में 'कंगुवा' का ऑडियो लॉन्च, दिशा पटानी की तारीफ ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत