Kanguva Trailer : साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना चुके सुपरस्टार सूर्या फिर एक बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘कंगुवा’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म टीजर लॉन्च किया गया था, जिसे खूब पसंद किया गया। मेकर्स ने आज यानी सोमवार को ‘कंगुवा’ का धमाकेदार रिलीज कर दिया है। कुछ ही समय में यूट्यूब पर यह ट्रेलर ट्रेंड करने लगा है। फिल्म में सूर्या के साथ दिशा पाटनी और बॉबी देओल ने भी तमिल सिनेमा में एंट्री मार ली है। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ‘कंगुवा’ काफी धमाकेदार है। ट्रेलर में भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है। ‘कंगुवा’ के ट्रेलर में सूर्या एक शूरवीर योद्धा के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो किसी से नहीं डरता है और अपने कबीले की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। सूर्या का किरदार दिखने में काफी खतरनाक नजर आ रहा है। वहीं, एनिमल में अबरार के रोल से सबका दिल जीतने वाले बॉबी देओल फिर एक बार विलेन का किरदार निभा रहे हैं। उनका लुक काफी डरावना और भयानक है। दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। ट्रेलर देखकर ये बात तो साफ हो गई है कि इस फिल्म में आपको जबरदस्त वीएफएक्स का कमाल दिखने वाला है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘कंगुवा’ साल 2024 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। इस फिल्म की मेकिंग पर 350 करोड़ से ज्यादा का बजट खर्च हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अलग-अलग देशों में हुई है। इसके साथ ही क्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमैटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स की मदद ली गई है।
‘कंगुवा’ फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों तमिल समेत कई अन्य भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म में सूर्या के अलावा बॉबी देओल, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नट्टी नटराजन और कोवई सरला जैसे कलाकार शामिल है। इसके साथ ही दिशा पाटनी इस फिल्म तमिल फिल्म इडंस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है।
Kanguva Box Office Collection : कंगुवा से मेकर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान, ...
Kanguva Box Office Collection : 350 करोड़ के बजट में बनी 'कंगुवा' का ...
Kanguva Box Office : 'कंगुवा' का नहीं चला बड़े पर्दे पर जादू, 350 ...
Kanguva : कंगुवा की एडवांस बुकिंग का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, पहले दिन ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत