Kannappa Movie : साउथ एक्टर विष्णु मांचू की ड्रीम प्रोजेक्ट 'कन्नप्पा' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस एक्शन फैंटेसी ड्रामा फिल्म में विष्णु मांचू के साथ कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं, जैसे अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास। फिल्म के रिलीज से पहले ही मेकर्स ने साफ कर दिया था कि अगर फिल्म को लीक किया जाता है तो उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावूजद इंटरनेट पर फिल्म के पायरेटेड कॉपी छा चुके हैं, जिसके बाद फिर एक बार दर्शकों से पायरेटेड फिल्म ना देखने की अपील की है। इसेक साथ ही करीब 30 हजार अवैध लिंक को हटाया गया है।
Dear movie lovers,#Kannappa is under attack from piracy. Over 30,000 illegal links have already been taken down. This is heartbreaking.
Piracy is theft — plain and simple. We don’t teach our children to steal. Watching pirated content is no different.
Please don’t encourage…
विष्णु मांचू ने सोमवार को एक्स पर लोगों से अपील की है कि वो फिल्म का पायरेटेड वर्जन ना देखें। उन्होंने लिखा, 'डियर मूवी लवर्स, #Kannappa पाइरेसी के हमले में है। 30 हजार से ज्यादा अवैध लिंक पहले ही हटा दिए गए हैं। ये दिल तोड़ने वाला है। पाइरेसी चोरी है, सीधा और साफ। हम अपने बच्चों को चोरी करना नहीं सिखाते। पायरेटेड कॉन्टेंट देखना भी इससे अलग नहीं है। प्लीज इसे बढ़ावा ना दें। सिनेमा का सही तरीके से समर्थन करें। हर हर महादेव।'
27 जून को दुनियाभर में बहुप्रतीक्षित फिल्म कन्नप्पा बड़े पर्दे पर आ चुकी है। इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार भगवान शिव के शक्तिशाली रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि महान अभिनेता मोहनलाल ने किराता की भूमिका निभाई है. प्रभास को रुद्र के किरदार में देखना भी दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा। फिल्म में प्रीति मुकुंदन ने मुख्य भूमिका निभाई है, और स्टीफन देवासी का संगीत फिल्म को और भी भव्यता प्रदान करता है। विष्णु मांचू के पिता और वयोवृद्ध अभिनेता मोहन बाबू ने इस बड़े बजट की फिल्म का निर्माण किया है, जिसकी शूटिंग शानदार न्यूजीलैंड के लोकेशन्स में हुई है।
South Cinema : विजय देवरकोंडा समेत इन सितारों को ED ने भेजा समन, ...
Kannappa Box Office Collection : प्रभास-अक्षय के बावजूद नहीं चला ‘कन्नप्पा’ का जादू, ...
Kannappa Box Office Collection : कन्नप्पा’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया ...
Kannappa Trailer : नास्तिक से शिव भक्त तक, कन्नप्पा की कहानी में क्या ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत