Vikas Dubey Kanpur gangster: Faridabad में एक होटल में Vikas Dubey के छुपे होने की खबर मिली थी। खबर के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने वहां रेड की। लेकिन Vikas Dubey वहां हीं मिला। Vikas Dubey के मामले में पुलिस मुस्तैदी से हर जगह तलाशी अभियान चला रही है (Police investigation) और Delhi NCR समेत अन्य राज्यों में Alert जारी कर दिया है। अब इस मामले में Kanpur में जो Police Constable Vikas Dubey को पकड़ने गई पुलिस team में शामिल था उसने Eye-witness के तौर पर उस रात की पूरी कहानी सुनाई ।