Kantara: Chapter 1 : कन्नड़ सिनेमा के मशूहर अभिनेता ऋषभ शेट्टी आज (7 जुलाई) अपना 42वां जन्मदिन मा रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का नया पोस्टर शेयर किया है। फैंस के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है। पोस्टर में अभिनेता एक योद्धा की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ऋषभ शेट्टी का पोस्टर में बेहद खूंखार लुक दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर आते ही छा गया है। लंबे बालों और दाढ़ी के हाथ हाथ में हथियार लेकर ऋषभ काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल 2022 में आई ऋषभ फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। फैंस काफी लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
मेकर्स और अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर साझा किया है। इंस्टाग्राम पर इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "जहां किंवदंतियां जन्म लेती हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है। कांतारा- लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली शानदार फिल्म का प्रीक्वल। पीछे की शक्ति, ऋषभ शेट्टी को दिव्य और गौरवशाली जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेकर्स ने पोस्टर जारी करने से पहले ही इस साल मई में इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी। मेकर्स ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था, “हम सही रास्ते पर हैं और सब कुछ योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हम पर भरोसा करें, यह इंतजार के लायक होगा।” ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली है, और यह पांच नहीं, बल्कि सात भाषाओं में दर्शकों के सामने आएगी। मेकर्स इसे मूल कांतारा की तरह ही बड़े स्तर पर रिलीज करने की तैयारी में हैं। कन्नड़ और हिंदी के अलावा, दर्शक इसे अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु सहित कुल सात भाषाओं में देख सकेंगे। निर्माताओं ने इन सातों भाषाओं के लिए अलग-अलग पोस्टर भी जारी किए हैं।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत