Ghaziabad Viral News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक घटना सामने आई है जिसमें कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की है। यह घटना गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना इलाके की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार कांवड़ियों के लिए फिक्स की गई लेन में यह गाड़ी गलती से घुस गई जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की। यह घटना दिल्ली मेरठ रोड पर दुहाई के पास की बताई जा रही है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कांवड़ियों ने किसी गाड़ी की ऐसी हालत की हो इससे पहले भी इसी तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कांवड़ियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।
गाजियाबाद जिले में कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी के साथ की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। दरअसल, दिल्ली मेरठ रोड से कांवड़िये गुजर रहे थे तभी पुलिस की बोलेरो गाड़ी उनकी लेन में घुस आई। जिसकी वजह से एक कांवड़िया घायल हो गया। इसके बाद कांवड़िये भड़क उठे और गुस्से में पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ को अंजाम दिया और बाद में गाड़ी को पलट दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और मामले को शांत करवाया।
पुलिस कांवड़ियों का स्वागत कर रही
कांवड़िए गाड़ियों पर रोज लट्ठ बजा रहे
📍गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश https://t.co/NZT2jpPL5j pic.twitter.com/RZVXJZNOpE
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच में पता चला है कांवड़ियों ने जिस गाड़ी पर हमला किया है वो गाड़ी लोनी निवासी अवनीश त्यागी नाम का एक व्यक्ति चला रहा था जिसने गाड़ी को पावर कॉरपोरेशन विजिलेंस में किराए पर लगाई हुई है। पुलिस ने फिलहाल गाड़ी के साथ ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया है कि कुछ कांवड़िये गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद वहां से भाग गए। लेकिन उन कांवड़ियों की पहचान की जा रही है।
UP News : आरसीबी के तेज गेंदबाज Yash Dayal पर यौन शोषण का ...
Weather News: Heavy Rain and Dust Storm in Delhi-NCR Caused Delay of Over 100 Flights ...
Ghaziabad News: ACP Office’s Roof Collapses Due to Heavy Storm, SI Died ...
Delhi-Meerut Expressway Accident : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कोहरे के कारण 35 ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत