कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर है। उनके शो में बॉलीवुड के कई हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। कपिल अपने शो में बॉलीवुड के अलावा भी कई और लोगों को बुलाते हैं। आज कपिल शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनवाइट किया है। लेकिन प्रधानमंत्री ने शो में आने से मना कर दिया है।
अभी हाल ही में कपिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है वह अपने शो में पीएम को इनवाइट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं पर्सनली जब मिला प्राइम मिनिस्टर साहब से, तो मैंने उनको बोला कि सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए आप। उन्होंने मुझे मना नहीं किया। उन्होंने कहा कि अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं... ऐसा कुछ बोला। आएंगे कभी। तो उन्होंने मना नहीं किया है। अगर वह आएंगे तो हमारा सौभाग्य है।’’ कपिल ने आगे कहा कि ‘‘मुंबई में फिल्म म्यूजियम का उद्घाटन हुआ, तो मोदी जी ने बड़े अच्छे-अच्छे जोक्स वहां पर मारे। सारी इंडस्ट्री वहां बैठी हुई थी। तो मैं चाहता हूं कि जो हम लोगों ने देखा था, वो पूरी दुनिया देख सके। मैं तो बुलाता रहूंगा उनको’’
Arvind Kejriwal और Hemant Soren को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी ने दिया इस्तीफा ...
IND vs ENG : रवींद्र जडेजा के नाम खास रिकॉर्ड, कपिल देव की ...
Kapil Sharma’s Cafe Attack: Bullets Fired at Kap’s Cafe in Canada, Babbar Khalsa Group Takes ...
Salman Khan Makes A Sexist Reason For Not Marrying, Is It Acceptable? ...