Kareena Kapoor Lal Singh Chaddha cast: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने आमिर खान के साथ अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बारे में जानकारी देते हुए, करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और कहा, और हर सफर का एक अंत होता है। आज, मैंने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग पूरी कर ली। मुश्किल समय, महामारी, प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन जिस जुनून के साथ हमने शूटिंग की है उसे कुछ नहीं रोक सकता और वह भी सभी सुरक्षा उपायों के साथ। कपूर ने भी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। करीना ने लाल सिंह चड्ढा के सेट पर ली गई एक तस्वीर आमिर खान के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटो में करीना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इस फोटो में दोनों कुर्सी पर बैठकर बात कर रहे हैं। आमिर ने हंसते हुए करीना को कुछ बताया और करीना उन्हें देख रही हैं। दोनों अपने किरदारों के कपड़ों में हैं। करीना कपूर खान की आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' अद्वैत चौहान द्वारा निर्देशित है और यह 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्रिसमस 2021 पर रिलीज़ होगी। फ़िल्म पहले 2020 के क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से शूटिंग में हुई देरी के कारण इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। कोरोना की वजह से बंद होने से पहले आमिर खान ने अमृतसर, चंडीगढ़, कोलकाता और हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग की थी। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
International Friendship Day 2025: Bollywood’s Iconic Best Buddies Of All Time ...
5 Times Kareena Kapoor Proved She Is A Beach Baby; Bonus Sea Vacay Outfit Inspirations ...
25 Years of Kareena Kapoor Khan: From Queen to Chennai Express, Superhit Films Rejected by ...
25 Years of Kareena Kapoor: Most Iconic Characters Played by Bebo Giving Drama, Depth, and ...