Lakme Fashion Week 2020: Green Gown में Kareena Kapoor Khan ने Ramp पर बिखेरे जलवे

Publish Date: 17 Feb, 2020
 
Lakme Fashion Week 2020 में Ramp walk पर कई अभिनेत्रियों ने अपना जलवा बिखेरा लेकिन रविवार को Kareena Kapoor Khan के आते ही पूरा माहौल बदल गया. Kareena Kapoor Khan यहां Green Colour की ड्रेस में नजर आईं. हर बार की तरह इस बार भी Kareena Kapoor Khan अपनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बात करें hair style की करें तो बालों को पीछे की तरफ बांधा गया था। जिसमें ब्रेड बनी हुई थी। बालों की इस स्टाइल से चेहरे के साथ ही खूबसूरत गाउन का पूरा लुक उभरकर सामने आ रहा था। हरे रंग के इस डीप वी नेकलाइन वाले गाउन के साथ लंबी ट्रेल भी लगी हुई थी। रैम्प वॉक के बाद स्टेज पर अमित अग्रवाल भी पहुंचे. यहां अमित अग्रवाल की डिजाइनिंग की काफी तारीफ भी की गई.
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept