KGF Chapter 2 Release Date : कोरोना महामारी के चलते लगातार 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट टल रही थी, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट सामने आ चुका है। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) ने रिलीज डेट ऐलान किया है। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। KGF Chapter 2 फिल्म -ऑफिस पर प्रभास की सालार से भिड़ेगी। दोनों की ही फिल्म एक ही तारीख को रिलीज हो रही है।
The uncertainties of today will only delay our resolve, but the eventuality is as promised. We will be out in theaters on April 14th 2022. #KGF2onApr14@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @HombaleGroup @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj#KGFChapter2 pic.twitter.com/BGMBCatsgA
यश ने जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए पोस्ट किया कि, “आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आएंगे।” सोशल मीडियापर यश का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। फिल्म के नए पोस्टर में सभी अहम किरदार नजर आ रहे हैं। ब्लैक एंड व्हाइटल पोस्टर बेहद ही दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अधीरा के अहम रोल में नजर में आने वाले Sanjay Dutt ने भी पोस्ट को शेयर किया है।
अगले साल रिलीज होने वाली KGF CHAPTER 2 की टक्कर प्रभास की सालारसे टक्कर होगी। एक्शन थ्रिलर में प्रभास और श्रुति हसन मुख्य भूमिकाओं में हैं। कास्ट और क्रू ने हाल ही में फिल्म का दूसरा शेड्यूल पूरा किया है। फिल्म का पहला लुक 23 अगस्त को जारी किया जाएगा।
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 4: Prabhas-Deepika Padukone Starrer Beats Jawan, KGF 2, ...
सुपरस्टार यश ने पत्नी के लिए किराने की दुकान पर जाकर खरीदी टॉफी, ...
Gadar 2 Box Office Collection Day 12: सनी देओल की 'गदर-2' 400 करोड़ ...
Good news: KGF 3 to go on floor before Salaar 2 for director Prashanth Neel, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत