KGF Chapter 2 Release Date : इस दिन रिलीज होगी यश की KGF 2, Prabhas की Salaar से भिड़ेगी

Publish Date: 22 Aug, 2021
Google KGF Chapter 2 Release Date : इस दिन रिलीज होगी यश की KGF 2, Prabhas की Salaar से भिड़ेगी

 

KGF Chapter 2 Release Date : कोरोना महामारी के चलते लगातार 'केजीएफ 2' (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट टल रही थी, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ 2' की रिलीज डेट सामने आ चुका है। कन्नड़ सुपरस्टार यश (Yash) ने रिलीज डेट ऐलान किया है। फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। KGF Chapter 2 फिल्म -ऑफिस पर प्रभास की सालार से भिड़ेगी। दोनों की ही फिल्म एक ही तारीख को रिलीज हो रही है।

यश ने जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए पोस्ट किया कि, आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आएंगे। सोशल मीडियापर यश का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। फिल्म के नए पोस्टर में सभी अहम किरदार नजर आ रहे हैं। ब्लैक एंड व्हाइटल पोस्टर बेहद ही दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अधीरा के अहम रोल में नजर में आने वाले Sanjay Dutt ने भी पोस्ट को शेयर किया है।

Yash और Prabhas की फिल्म होगी आमने-सामने (KGF CHAPTER 2 clash with Prabhas's Salaar)

अगले साल रिलीज होने वाली KGF CHAPTER 2 की टक्कर प्रभास की सालारसे टक्कर होगी। एक्शन थ्रिलर में प्रभास और श्रुति हसन मुख्य भूमिकाओं में हैं। कास्ट और क्रू ने हाल ही में फिल्म का दूसरा शेड्यूल पूरा किया है। फिल्म का पहला लुक 23 अगस्त को जारी किया जाएगा।

 

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept