Khatron Ke Khiladi 10 में आज देखने को मिलेगा कि Rohit shetty ने Karishma Tanna को एक Height Task करवाया है। इस task में Karishma Tanna को उंचाई पर बैठे harsh के पास जाना है। इस task को करने को दौरान Karishma Tanna को बाकी कंटेस्टेंट्स ने उनको प्रोतसाहित किया। उन्होंने इस task में काफी अच्छा perform किया। Karishma Tanna जब उपर जा रही थी तब harsh भी उनसे मजाक कर रहे थे। वो कह रहे थे कि दूसरी शादी मैं तुमसे ही करुंगा। Karishma Tanna ने सारे पड़ाव पार किए और वो harsh के पास पहुंची। इस task में Karishma काफी अच्छा Perform भी करती हैं। जब Karishma Tanna उपर पहुंचती हैं तो वो कहती हैं लो मैं आ गई जैसे लोग सात समंदर पार करके आतो हैं वैसे ही मैं ये 3-4 पड़ाव पार करके आई हूं। इसपर Harsh भी काफी मजाक करते हैं और कहते हैं कि मैं दूसरी शादी Karishma Tanna से ही करूंगा। इस episode में और क्या दिलचस्प होगा ये जनने के लिए देखें Khatron Ke Khiladi 10 आज रात 9 बजे सिर्फ Colors TV पर।