Khatron Ke Khiladi 10 में आज देखने को मिलेगा कि Rohit Shetty के reality Show में सभी Contestants को कहा कि उन्हें अपने डर पर काबू पाना पड़ेगा। आज के episode में Tejasswi Prakash को एक task मिलता है। जिसको पूरा न कर पाने के कारण Tejasswi Prakash को एक भारी कीमत चुकानी पड़ती है। दरअसल होता ये है कि आज एक task होगा जिसमें Tejasswi Prakash को एक चाबी ढूंढ़नी है। ये चाबी एक Box में है। कई सारे Box में कई तरह के कीड़े डाले जाएंगे। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हर एक Box में अलग-अलग कीड़ा है। इन कीड़ों के अंदर से Tejasswi को चाबी ढूंढनी है। जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे Tejasswi Prakash कीड़ों के बीच चाबी ढूंढनी की कोशिश कर रही हैं। वो काफी डरी हुई भी हैं। लेकिन वहां मौजूद बाकी के Contestants उनको प्रोतसाहित कर रहे हैं। एक Box में कीड़े ढ़ूंढ़ते वक्त Tejasswi इतनी डर गई की उन्होंने कुछ कीड़े बाहर फेंक दिये। आपको बते दें की अगर Tejasswi Prakash ये task नहीं पूरा कर पाई तो उन्हें भारी रीमत चुकानी पड़ेगी। उन्हें अपने फोन का बलिदान देना होगा। बता दें कि जैसे-जैसे वो Task को देर से करेंगी वैसे-वैसे उनका फोन Grinder में गिरता जाएगा और आखिर में पूरी तरह से उसको Distroy कर दिया जाएगा। इस episode में आगे और क्या-क्या होगा ये जानने के लिए देखें Khatron Ke Khiladi 10 आज रात 9 बजे सिर्फ Colors TV पर।