Khatron Ke Khiladi 10, 15 March: Tejasswi और Karan की अपनी-अपनी teams हैं और वो इन teams के captain. आज Rohit Shetty ने दोनों captains के बीच मुकाबला रखा. इस मुकाबले में वे अकेले नहीं हैं बल्कि दोनों के साथ एक-एक partner दिया गया. Tejasswi ने एक card निकला जिसमे पहलवान नाम आया यानि उनके पार्टनर बने पहलवान. Karan के card पर coach नाम आया और उनको मिला coach के रूप में उनका पार्टनर. फिर शुरू हुआ दोनों के बीच tug of war.