khatron ke khiladi 10 के Upcoming Episode में आपको देखने को मिलेगा कि Balraj Syal का Aquaphobia टास्क करने में बहुत डर लग रहा है। Balraj Syal को पानी के अंदर जाकर Shivin Narang को बचाना है लेकिन पानी देखकर Balraj Syal बुरी तरह डर जाते है । बाकी कंटेस्टेंटस Balraj का हौसला बढ़ाते हुए दिख रहे हैं वहीं Rohit Shetty Balraj को फटकार लगाते है और उसे पानी में जाने को कहते हैं। बलराज पानी में तो चले जाते हैं लेकिन वो बहुत डरे हुए होते हैं। टास्क करने के दौरान उनका चश्मा भी निकल जाता है। बाकी कंटेस्टेंट्स बलराज को चश्मा पहनने को कहते हैं। लेकिन बलराज उनकी बात सिन नहीं पाते और वो चश्मा नहीं पहनते हैं। रोहित शेट्टी भी उन्हें कहते हैं चश्मा पहनकर नीचे जाने को लेकिन वो नहीं सुनते। वो इसके बावजूद भी Shivin Narang के ताला खोलकर बाहर निकालने की कोशि करते हैं।