सांप-कीड़े के बीच फंसे Balraj Syal,कहा- निकालो मुझे | Khatron ke khiladi 10- Watch Video

Publish Date: 26 Mar, 2020
 
आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि स्टैंडअप कॉमिडियन और ऐक्टर Balraj Syal एक बॉक्स में बंद कर दिया गया है। और उस बॉक्स में ढेर सारे सांप डाल दिए जाते हैं। इस बॉक्स में उनका सिर केवल बाहर दिख रहा है। जिसमें उनके ऊपर ढेर सारे सांप और कीड़े छोड़ दिए जाते है। टास्क के शुरु होते ही Balraj Syal कहने लगते हैं की मुझे बाहर निकालो। मुझे डर लग रहा है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि Balraj Syal के हाथों पर कीड़े डाले गए हैं और बाकी शरीर पर सांप डाले गए हैं। एक सांप तो Balraj Syal के पैंट में भी घुसने लगता है, जिससे Balraj Syal डर जाते हैं और खुद को बाहर निकालने के लिए कहते है। यह देखकर रोहित शेट्टी सहित बाकि कंटेस्टेंटंस जोर-जोर से हंसने लगते हैं और Balraj का मजाक उड़ाते हैं।
 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept