Khatron Ke Khiladi 10 की Contestant Rani
Chatterjee Show से बाहर हो चुकी हैं इसपर उन्होंने Dainik Jagran से Exclusive Interview में अपने Experience को Share किया है। Rani Chatterjee से जब पूछा गया कि उनका experience कैसा था शो में, इसपर Rani Chatterjee ने कहा कि Show में उन्हें काफी मजा आया लेकिन अपने Task में खराब Perfomance के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। वो आगे बताती हैं कि कोई भी stunt होता था या नहीं होता था उन्हें बस यही चिंता रहती थी की कल क्या आएगा। सांप आएगा या बिछू आएगा यही सब उनके दिमाग में चलता था। फिर Rani Chatterjee से पूछा जाता है कि ऐसा कहा जा रहा है कि शो biased था आप पहले ही week में eliminate हो गई? इस पर Rani Chatterjee कहती हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि शो biased था जैसा की सबने episode में देखा था की मैंने सबसे कम flags निकाले थे। मैंने केवल 4 ही flags निकाले थे। ऐसे ही उनसे और भई कई सवाल किए गए। जिसका जवाब उन्होंने बखूबी दिया। आपको बता दें कि वो निकल गई, इसके बाद Show में कम दिखाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि Edit में जो ज्यादा अच्छा लगता होगा makers उसे दिखाते होंगे शायद Editing में कट जाता है लेकिन Show Biased नहीं है। आगे और क्या कउच सवाल Rani Chatterjee से किए जाते हैं यो जानने के लिए देखें ये पूरा Interview.