Khatron Ke Khiladi 10, 18 March के एपिसोड में आपको ये देखने को म्लेगा कि रोहीत शेट्टी हमेशा डराने वाले स्ंटट करवाने की जगह इस बार हंसाने वाला स्ंटट करवाने वाले हैं। दरअसल, ये टास्क Balraj Syal और Tejasswi Prakash के बीच होने वाला है। Balraj Syal और Tejasswi Prakash को इस टास्क में Ice Cream Challange होने वाला है। जहां इन दोनो कंटेस्टेंट को बिना हाथ लगाए सिर्फ अपने मुंह से Ice cream खानी होगी। आप वीडियो में देख सकते हैं की कैसे दोनों अपने मुंह से Ice cream खाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट को इस तरह से Ice cream खाते देख बाकी कंटेस्टेंट हंस रहे हैं। शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी उन्हें देखकर हंस रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट Balraj Syal और Tejasswi Prakash को प्रोतसाहित करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में बलराज को देखें तो वो Ice cream खाते हुए काफी funny लग रहे हैं। Balraj अपनी plate से लगभग आधि Ice cream खत्म कर देते हैं। आखिर में समय समाप्त होने तक Balraj इतना खा लेते हैं की वो थक जाते हैं और रुक जाते हैं। Balraj Syal और Tejasswi Prakash के बीच होने वाले इस Ice Cream Challange को देखकर शो के होस्ट के अलावा सारे कंटेस्टेंट खूब हंसते हैं। इस episode में आगे और क्या दिलचस्प होगा ये देखने के लिए देखें Khatron Ke Khiladi 10.