Khatron Ke Khiladi 10, 18 March के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि करण पटेल (Karan Patel) शो में अपना पहला एनिमल स्टंट (Animal Stunt) करते हुए नज़र आएंगे। आप देखेंगे इस स्टंट में करण पटेल (Karan Patel) और अदा खान (Adaa Khan) के सामने Cockroaches से भरा एक बॉक्स रखा जायेगा। जहां (Karan Patel) करण पटेल और अदा खान (Adaa Khan) को इन Cockroaches को एक बॉक्स से दूसरे बॉक्स में डालना है। उन Cockroaches को देखकर सभी कंटेस्टेंस घबरा जाते हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि करण पटेल (Karan Patel) कैसे एक साथ इतने Cockroaches को देखकर डर जाते हैं। वो बॉक्स के अंदर हाथ डालने से भी कतराते हैं। तभी बलराज करण से कहते हैं कि सिर्फ हाथ डालना है बॉडी पर Cockroaches नहीं आऐंगे। लेकिन करण फिर भी घबराते हैं और बॉक्स में हाथ डालने से कतराते हैं। फिर दोनों मिलकर अपना टास्क करना शुरु करते हैं। अदा खान को आप देख सकते हैं वो बिना डरे इस टास्क को कर रही हैं। हालांकि बाकि सभी कंटेस्टेंस्ट दोनों को प्रोतसाहित करते नज़र आ रहे हैं। बलराज उनहें कह रहे हैं नहीं करना चाहते फिर भी करना पड़ेगा। इस episode में और क्या दिलचस्प होता है यो जानने के लिए देखें Khatron Ke Khiladi 10.