Khatron Ke Khiladi 10 में न सिर्फ एक से बढ़कर एक स्टंट देखने को मिलता है बल्कि Rohit Shetty सारे कंटेस्टेंटस की टांग भी खूब खींचते है । इस बार Rohit Shetty ने एक्टर Karan Ptael की टांग खिंची । रोहित करण से कहते हैं की तुम्हें तो टीवी का शाहरुख खान कहा जाता है। तुम टीवी के बहुत busy actor हो। तो फिर बिना acting किए तुम कैसे रहोगे। तो इसपर करण कहते हैं कि वही अच्छा था। मैं वहां acting करता था। तो रोहित फिर कहते हैं की चलो फिर तुमसे आज यहां acting करवाते हैं। उनके लिए फिर एक co-actor लेकर आया जाता है जो की एक मेंढक होता है। सभी घरवाले मेंढक देखकर हैरान हो जाते हैं। वहीं करण कहते हैं की मुझसे ये नहीं होगा। मैं मेंढक के साथ रोमांस नहीं कर सकता। लेकिन बता दें कि Rohit Shetty ने Karan Patel को मेंढक देते हुए कहा कि इसके साथ एक रोमांटिक सीन करो । Karan Patel ने तो पहले मना किया लेकिन फिर बाद में Rohit Shetty के कहने पर उन्होंने हाथ में मेंढक लेकर गाना गाया । आगे और क्या होगा ये जानने के ले देखें ये episode.