Khatron Ke Khiladi 10, 18 March के एपिसोड में आप देखेंगे कि करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) और करण पटेल (Karan Patel) को एक टास्क मिलता है। इस टास्क में उन दोनों को ड्रिंक्स की ग्लास को एक टेबल से दूसरे टेबल पर जाकर रखना है। ये टास्क सुनने में जितना आसान लग रहा है उतना आसान है नहीं। यह टास्क मुश्किल हैं। बता दें कि इस दौरान तन्ना (Karishma Tanna) और करण पटेल (Karan Patel) की बॉडी पर एक डिवाइस फिट होगा जिससे इनके पैरों और हाथों में करंट के झटके लगेंगे। आप वीडियो में देख सकते हैं कि Karishma Tanna जब वो ग्लास उटाकर प्लेट में रख रही हैं तो उन्हें करंट के झटके लग रहे हैं। हालांकि सभी कंटेसटेंट्स उन दोनों को प्रोतसाहित कर रहे हैं। वहीं करण पटेल भी ड्रिंक्स की ग्लास को एक ट्रे में रखकर दूसरी टेबल पर ले जा रहे हैं लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते उनकी कुछ glasses गिर जाती हैं। बात करें करिश्मा तन्ना की तो वो जब glasses ले जा रही थीं तो उनकी सारी ही glasses गिर जाती हैं।