khatron ke khiladi 10 आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि Karishma Tanna एक बहुत ही मुश्किल टास्क करने वाली है । रोहित शेट्टी करिश्मा से कहते हैं की एक चिट उठाओ। जब करिश्मा ने ये किया तो उनके हाथ में आए चिट पर 4 लिखा था। सभी कंटेस्टेंट्स भी ये देखकर हैरान होते हैं। इसके बाद Karishma Tanna को एक ग्लास क्यूबिकल के अंदर बंद कर दिया जाता है और एक-एक कर उनके उपर कीड़े और सांप जाले जाते हैं। सबसे पहले उनके उपर रेंगते हुए कीड़े डाले जाते हैं और इसके बाद उनपर सांप डाले जाते हैं। कीड़े डालने के बाद करिश्मा घबरा जाती हैं वो चिल्लाने लगती हैं। वो ये भी कहती हैं की ये कीड़े उन्हें काट रहे हैं। तभी सारे कंटेस्टेंट्स उनको कहते हैं कुछ नहीं होगा। तुम कर लोगी। ऐसे सभी कंटेस्टेंट्स करिश्मा को प्रोतसाहित करते हैं। इसके बाद उनपर कई सारे सांप भी डाल दे जाते हैं। इससे करिश्मा और भी घबरा जाती हैं। इस टास्क को करने के दौरान करिश्मा घबरा जाती है और जोर से चिल्लाने लगती है। इस बीच Dharmesh Karishma को अनलॉक करने की कोशिश करेंगे। अब देखना ये होगा की वो ये कर पाएंगे या नहीं। आगे और क्या होगा ये जानने के लिए देखें khatron ks khiladi 10.