Khatron ke khiladi 10 की चर्चित कंटेस्टेंट Tejasswi Prakash और Rohit Shetty के बीच खट्टी-मिठ्ठी नोक-झोंक तो होती ही रहती है। इस खट्टी-मिठ्ठी नोक-झोंक का मजा शो के बाकी कंटेस्टेंटस के साथ-साथ आम दर्शको को खूब भी आता है।वैसे आप इस वीडियो की शुरुआत में देख सकते हैं कि KP एक टास्क कर रहे हैं। उस टास्क के लिए बाकि के कंटेस्टेंट्स उनको प्रोत्साहित करते नज़र आ रहे हैं। यह टास्क उन्हें पानी में करना है। सभी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ रोहित शेट्टी भी KP को टास्क करने लिए प्रोत्साहित करते दिख रहे हैं। लेकिन अंत जैसा की आप देख सकते हैं KP इस टास्क को करने से मना कर देते हैं। अब बात करें Tejasswi Prakash की तो इस बार इस episode में आप देखेंगे की शो के होस्ट Rohit Shetty Tejasswi Prakash से Funny सा सवाल करते नज़र आ रहे हैं। उन सवालों का जवाब भी Tejasswi Prakash Funny ही दे रही हैं। रोहित Tejasswi Prakash से पूछते हैं कि border movie में border की लंबाई कितनी थी? तो इस प्रकार इन दोनों के बीच नोक-झोंक
होती है। जिस पर बाकी के कंटेस्टेंटस खूब हंसते है। इन सवालों का जवाब न देने पर Rohit Shetty Tejasswi Prakash को सजा भी देते है।