Khatron Ke Khiladi season 10: देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है। ऐसे में देश में कई दिनों तक लॉकडाउन भी लागू रहा। हालांकि अभी भी कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन की वजह से सबका काम ठप था। लंबे समय तक काम बंद रहने के बाद अब लॉकडाउन में मिली रियायतों के बीच धीरे-धीरे सभी अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। इसी कड़ी में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 10'(Khatron Ke Khiladi) के फैंस के लिए भी खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि अब शो का काम भी शुरू हो चुका है और कुछ ही समय में रोहित शेट्टी और इसके कंटेस्टेंट कई और जोखिम भरे स्टंट के साथ टीवी स्क्रीन पर लौटेंगे। 27 जून से वापस रोहित शेट्टी का ये शो ऑनएयर होना शुरू हुआ है और लॉकडाउन के बाद आए पहले ही एपिसोड में एक एविक्शन भी हो गया है। कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। प्रोमो शेयर किया है। इसके साथ ये भी बता दिया गया है कि नए एपिसोड कम से रिलीज होने जा रहे हैं। इस प्रोमो में आप देखेंगे की शो के होस्ट Rohit Shetty Karihsma Tanna के डर का टेस्ट लेते है, जिसमें Karishma फेल हो जाती है । फेल होने पर Karishma को सजा भी मिलती है, जिसमें उनके फेस पर मकड़ी और कॉकरोच छोड़े जाते है, इस सजा से Karishma बुरी तरह डक के चीखने लगती है । आपको बता दें कि रोहित शेट्टी अपने स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी-10 में कई सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट के साथ आते हैं और उनसे कई खतरनाक स्टंट करवाते हैं। ये शो टीवी पर सबसे हाई टीआरपी पाने वाले शोज में शामिल रह चुका है।