Rohit Shetty की फिल्म की लीड हिरोइन बनीं Tejasswi Prakash | Khatron ke khiladi 10

Publish Date: 21 Mar, 2020
 
Khatron Ke Khiladi 10 में सभी को अपनी चुलबुली अदाओं से हंसाने वाली एक्ट्रेस Tejasswi Prakash के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। दरअसल Tejasswi को Rohit Shetty की फिल्म में काम करने का बड़ा मौका मिला है। इस गुडन्यूज को Tejasswi Prakash ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। Tejasswi ने लिखा- प्राउड और लकी हूं कि Rohit Shetty सर मेरे मेंटर बने। ये और भी बेहतर तब हुआ जब मुझे Rohit Shetty की पहली मराठी फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनने का मौका मिला। स्कूल कॉलेज अणि लाइफ, इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होगी। इस पोस्ट के साथ तेजस्वी प्रकाश ने मूवी से जुडें एक सीन की तस्वीर शेयर की है। इस पोस्टर में तेजस्वी अपने co star का हाथ पकड़े दिख रही हैं। कमेंट बॉक्स में उनके fans उम्हों खूब बधाईयां दे रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept