Khatron Ke Khiladi 11 Promo: नए सीजन का प्रोमो रिलीज, रोहित शेट्टी बोले- ये है डर वर्सेज डेयर का बैटलग्राउंड

Publish Date: 13 Jun, 2021
Khatron Ke Khiladi 11 Promo: नए सीजन का प्रोमो रिलीज, रोहित शेट्टी बोले- ये है डर वर्सेज डेयर का बैटलग्राउंड

 

Khatron Ke Khiladi 11 Promo: टीवी की दुनिया के मोस्ट अवेटेट रियाटिली शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' फिर एक बार वापसी कर रहा है। धमाकेदार एक्शन, स्टंट और टास्क से भरपूर सीजन 11 का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसमें धमाकेदार एक्शन और स्टंट देखने को मिलने वाला है। इस बार शो की थीम डर वर्सेज डेयर का बैटलग्राउंड है। जहां 13 खिलाड़ीयों को अपने डर का सामना करते हुए नजर आएंगे। शो में रोहित शेट्टी का खतरनाक अंदाज भी देखने को मिलने वाला है। दर्शक खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी 11 की पहली झलक आई सामने 

खतरों के खिलाड़ी 11 यानि KKK11 का प्रोमो रोहित शेट्टी और कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस बार शो की थीम डर वर्सेज डेयर का बैटलग्राउंड हैं। प्रोमो में रोहित शेट्टी कहते दिखाई दे रहे हैं कि, ये कोई आम बैटल ग्राउंड नहीं है। यहां ना कोई बहाना, ना कोई रहम और ना कोई सरेंडर। यहां कदम-कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वॉरियर्स देगें उसे कड़ी टक्कर। ये है डर और डेयर का बैटल ग्राउंड... वेलकम टू केपटाउन'। प्रोमो में रोहित का साथ चीता और चील भी नजर आ रहा है।

 

ये कंटेस्टेंट कर रहे हैं खतरों का सामना

इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में आपको राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, श्नेता तिवारी, सना मकबुल, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद नजर आने वाला है। सभी कंटेस्टेंट पिछले महीने ही केप टाउन पहुंच पहुंच चुके है। केप टाउन से खिलाड़ीयों की फोटो जमकर वायरल हो रही है।

 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept