टीवी का स्टंट रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) फैंस को खूब पसंद आता है। पिछले एपिसोड में शो से एक कंटेस्टेंट की छुट्टी कर दी गई है। खतरों के खिलाड़ी से Eliminate होने वाले अभिनेता सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) हैं। सौरभ राज जैन के शो से जाने की वजह से बहुत से कंटेस्टेंट दनिराश हैं। और उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है। वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस भी अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की एक कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सौरभ के जाने से काफी नाराज हैं। उन्होंने शो के दौरान भी नाराजगी दिखाई। दरअसल, एक दिन पहले ही श्वेता तिवारी और सौरभ ने मिलकर टास्क पूरा किया था। दोनों ही सेफ थे। लेकिन कल अचानक हारने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को फियर फंदा का टास्क दिया गया। हारने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को यह perform करना था। इसी के बेसिस पर जिसका Performance खराब हो उसको शो से बाहर करना था।
आपको बता दें कि सौरभ राज जैन (Sourabh Raj Jain) के एलिमिनेशन की वजह से फैंस काफी नाराज हैं। फैंस शो के मेकर्स को खूब सुना रहे हैं। सौरभ को शो में वापस चाहते हैं क्योंकि वो काफी अच्छे कंटेस्टेंट हैं।
Khatron Ke Khiladi 14 की हार से टूटे Abhishek Kumar, सोशल मीडिया पर ...
Khatron Ke Khiladi Season 14: Check out the Rohit Shetty KKK Winners and Runners-up of ...
Bigg Boss 11 Winner Shilpa Shinde in KKK14; Know Everything About The ‘Bhabhi Ji Ghar ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत