Khatron Ke Khiladi-Made In India: Khatron Ke Khiladi के बाद कलर्स टीवी ( Colors TV ) पर एक और रियालिटी स्टंट शो शुरु हुआ है। जिसका नाम है खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया (Stunt Reality Show Khatron Ke Khiladi- Made In India). इस शो को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करते हैं। आपको वो इस शो में कंटेस्टेट से एक से बढ़कर एक स्टंट कराते नजर आएंगे। लेकिन इस बार कुछ खास है, इस बार शो में चैलेंज रोहित शेट्टी नहीं बल्कि कंटेस्टेंट को चैलेंज देने के लिए आएंगी वॉरियर आजी (Warrior Aaji) के नाम से मशहूर शांता बाई पवार (Shanta Bai Pawar). बता दें कि ये वॉरियर आजी (Warrior Aaji) 85 साल की है और लाठी-काठी खेल मे माहिर हैं। इनकी कई सारी वीडियो social media पर वायरस हो चुकी हैं। जिसको देख कर बॉलीवुड सेलिब्रेटी (Bollywood Celebrity) भी दंग रह गए हैं। अब इस episode में देखना ये होगा कि क्या इस शो के कंटेस्टेंट वॉरियर आजी (Warrior Aaji) की तरह लाठी काठी का करतब दिखा पाएंगे ? इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सभी कंटेस्टेंट इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। फिर भी नाकाम नजर आ रहे हैं। कौन इस चैलेंज को पुरा करता है जानने के लिए देखें Stunt Reality Show Khatron Ke Khiladi- Made In India.