Khatron Ke Khiladi- Made In India: टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को फिनाले को मेकर्स जल्द से जल्द आगे बढ़ाना चाहते हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 10' के फिनाले के बाद शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। 21 जुलाई को फिनाले एपिसोड शूट करने के बाद मेकर्स इसके स्पेशल एडिशन को तुंरत ही शूट करने वाले थे, लेकिन रोहित शेट्टी की गैरमौजूदगी से सारा खेल खराब हो गया। वह पहले दो एपिसोड्स के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। स्पेशल एडिशन के लिए अब उनकी जगह कोरियॉग्रफर और फिल्ममेकर फराह खान को साइन किया गया है। आपको बता दें कि शो का हिस्सा पहले सीजन के कंटेस्टेंट्स करण वाही, रित्विक धनजानी, हर्ष, करण पटेल, निया शर्मा, जय भानुशाली, जैस्मीन, ऐली होंगे। स्पेशल एडिशन में, कॉमेडियन गौरव दुबे भी दिखेंगे, हालांकि वह बतौर कंटेस्टेंट शामिल नहीं होंगे।