Khatron Ke Khiladi Made In India: टीवी स्टार निया शर्मा ने फाइनल में जैस्मिन भसीन और करण वाही को हराकर खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया जीता है। यह प्रतियोगिता रियलिटी टीवी एडवेंचर गेम शो का एक विशेष संस्करण थी और इसेKhatron Ke Khiladi के सीज़न 10 के समापन के बाद इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। एक्ट्रेस ने इस सीजन अपने जबरदस्त स्टंट और कड़ी मेहनत से लोगों को चौंका कर रख दिया. जीत की खुशी में निया शर्मा ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं. तरों के खिलाड़ी 8 में भी नजर आने वाली निया ने कहा कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया को जीतना मैंने अपना मिशन बना लिया था। निया ने कहा कि मैं उन लोगों को भी साबित करना चाहती थी जो मुझे केवल मेकअप और स्टाइल तक ही समझते थे। मैंने उन्हें दिखाया मुझमें बहुत कुछ करने का साहस है। रोहित शेट्टी ही खतरों के खिलाड़ी को होस्ट करते है। खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया के मेजबान के रूप में लौटे, कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता फराह खान ने पहले दो एपिसोड में उनको सपोर्ट करने आयी थी। इस शो में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पटकथा लेखक पति हर्ष लिम्बाचिया, टेलीविजन स्टार एली गोनी, जे भानुशाली, करण पटेल और रिथविक धनजानी भी थे। शीर्ष दावेदारों में से एक, ऋत्विक को व्यक्तिगत कारणों से मध्य-सत्र से बाहर होना पड़ा। बता दें कि शो के फाइनल राउंड में निया शर्मा के साथ अली गोनी, करण वाही, जैस्मिन भसीन और भारती सिंह थे. ऐसा पहली बार हुआ था कि शो को इंडिया में फिल्माया गया था. फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने अपनी टीम के साथ इस शो को मुंबई की फिल्म सिटी में ही फिल्माया था. ऐसे में इसका नाम खतरों के खिलाड़ी मेड इ इंडिया रखा गया. आपको बता दें कि इससे पहले वो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी 8 का भी हिस्सा रही थी. खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया की शूटिंग मुंबई में की गई. कोरोना वायरस के दौर में जिस तरह से पूरी टीम ने सभी स्टंट को ऑर्गनाइज किया वो बेशक काबिले तारीफ़ था.
Pahalgam Attack: Pakistan के बाद Punjab से जुड़ने लगे तार, NIA ने 5 ...
Manorama Devi Raid: JDU नेता मनोरमा देवी के ठिकानों पर NIA का छापा ...
NIA Raid on Khalistani: खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एक्शन में भारत, 6 राज्यों ...
Happy Birthday Nia Sharma: Ek Hazaaron Mein Meri Behena Hai to Jamai 2.0 her 11 ...