Khatron Ke Khiladi Season 10 | Sneak Peek: हर episode में Rohit Shetty के task में खतरों का level risk level और भी बढ़ जाता है. इस बार भी दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. Rohit Shetty के मुताबिक Tear gas वाला task बेहद difficult है. इस task को Dharmesh और Karan Patel समेत 4 contestants ने किया लेकिन Karan Patel की हालत खराब हो गई. आंसुओं के कारण उनसे रुका न गया और उन्होंने quit कर दिया.