Khatron Ke Khiladi season 10 | Sneak Peek: आज के इस episode में जहां Bharti की entry से छाएगी खूब masti वहीं Karishma का romance भी सबके दिलों को छू जाएगा. आज के tasks भी बेहद दिलचस्प और excitement भरे होंगे. इनमे से एक task Rohit Shetty ने water task दिया. इस task को करने में Karan patel ने बखूबी करने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने इस task में तेजी भी दिखाई लेकिन वहीं उन्होंने इस तेजी में अपना control भी खो दिया लेकिन उससे भी हार ना मानकर वो आगे task करते रहे.