Khatron Ke Khiladi 10 के आज के Episode में हम देखेंगे कि Tejasswi Prakash का डर भगाने के लिए Rohit Shetty Tejasswi Prakash को एक Task देते हैं। इससे पहले Rohit Shetty सभी कंटेस्टेंटंस से कहते हैं कि season के शुरुआत में सबसे पहला खिलाड़ी वो कौन होगा जो आज घर जाएगा। ये हमें आज इस स्टंट के बाद पता चल जाएगा। वहीं आप वीडियो में देख सकते हैं कि बलराज एक चलती बस में स्टंट करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल वो पहले के स्टंट को पूरा करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने कहा कि इसबार मैं ये स्टंट पूरा कर के ही रहूंगा। दूसरी ओर Tejasswi Prakash की बात करें तो उन्हें एक टास्क मिला है जिसमें उन्हें Tejasswi को Monitor Lizard को एक box से उठाकर दूसरे box में रखना होगा। आपको यह भी बता दें कि बाकि सभी कंटेस्टेंट्स उन्हें प्रोतसाहित करते नज़र आ रहे हैं। तो वहीं Tejasswi Prakash ने भी बिना डरे Monitor Lizard को उठाया और उस Monitor Lizard को दूसरे box में रख दिया। इस तरह से वो अपना Stunt पूरा कर पाएंगी या नहीं ये जनने के लिए आगे देखें Khatron Ke Khiladi 10 आज रात 9 बजे Colors TV पर।