Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, जानें कैसा रहा उनका करियर

Publish Date: 12 May, 2025
Virat Kohli Test Retirement : विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, जानें कैसा रहा उनका करियर

Virat Kohli Test Retirement : अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा टेस्ट से सनंयास ले चुक हैं। अब विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। 

विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट कोहील टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं, ये खबर पहले ही सामने आ गई थी। उन्होंने बीसीसीआई के सामने इच्छा जताई थी कि वो अब टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेना चाहते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर दोबारा से सोचने के लिए कहा था। अब विराट ने इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। बता दें कि पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें हमें हार मिली थी। उस सीरीज में विराट ने शुरुआत तो शानदार शतक से की थी, लेकिन उसके बाद उनका बल्ला शांत रहा। एक शतक के बावजूद उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 190 रन ही बनाए थे।

कोहली का टेस्ट करियर 

विराट कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले हैं, इस दौरान 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 दोहरे शतक, 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं, जो उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी क्षमता को दर्शाते हैं। यह आंकड़े उनके शानदार करियर को दिखाते हैं। 

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept