IPL 2025, KKR vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। केकेआर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन है लेकिन मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमें काफी बदल चुकी हैं। आरसीबी और केकेआर दोनों ही नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी। केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है जबकि आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार हैं। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
केकेआर ने इस बार अपनी टीम को काफी सोच-समझकर तैयार किया है। उन्होंने नीलामी से पहले ही 6 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा था, और बाद में वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और वैभव अरोड़ा को भी वापस ले लिया। टीम के टॉप ऑर्डर में इस बार फिल साल्ट की जगह दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक खेलते नजर आएंगे। वहीं, कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। गेंदबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पेंसर जॉनसन के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी होगी।
आरसीबी इस बार कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। टीम की बल्लेबाजी में टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन जैसे दमदार खिलाड़ी को शामिल किया है। टॉप ऑर्डर में कोहली के साथ फिल साल्ट बल्लेबाजी करेंगे, जो पिछले सीजन में केकेआर का हिस्सा थे। गेंदबाजी में, भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाज यश दयाल और जोश हेजलवुड टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी सुयश शर्मा के कंधों पर होगी, जो पहले केकेआर के लिए खेल चुके हैं।
आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 34 मैच खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता की टीम ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि आरसीबी ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि केकेआर का पलड़ा भारती है।
केकेआर : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
IPL 2025 : आईपीएल के बीच विराट कोहली ने बेटी वामिका संग बिताए ...
RCB vs CSK : चेन्नई और बेंगलुरु में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
Rohit Sharma Birthday : 38वां जन्मदिन मना रहे हैं रोहित शर्मा, जानें उनके ...
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत