IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। उनके बल्ले से लगातार रन बरस रहे हैं, और वह अब तक 4 मैचों में 511 रन बना चुके हैं। अपने इस शानदार प्रदर्शन से राहुल अब एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। आइए जानते हैं कि केएल राहुल कौनसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में केएल राहुल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर राहुल इस मैच में सिर्फ 45 रन बना लेते हैं, तो वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ देंगे। दरअसल, 45 रन बनाते ही राहुल इंग्लैंड की धरती पर बतौर भारतीय ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैचों में कुल 1152 रन बनाए थे, जबकि केएल राहुल के नाम अभी 1108 रन दर्ज हैं। गौरतलब है कि मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में, भारत के 358 रन पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी। अब निगाहें ओवल में होने वाले निर्णायक मुकाबले पर हैं, जहां राहुल इतिहास रच सकते हैं।
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम 358 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और बिना खाता खोले ही दो विकेट गिर गए। इस मुश्किल स्थिति में केएल राहुल और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और 188 रनों की अहम साझेदारी की। राहुल ने 230 गेंदों में 90 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला। उनके आउट होने के बाद गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार शतकीय पारियां खेलकर मैच को ड्रॉ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह।
IND vs ENG : गिल-राहुल की जोड़ी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, 54 ...
Team India : शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक, साल 2025 में ...
IND vs ENG : केएल राहुल ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने ...
IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत