Devendra Fadnavis ऐसे अकेले CM नहीं हैं जो कम दिन के लिए इस पद पर रहे हों। उन्हों ने सीएम रहते हुए कई रिकॉर्ड भी बनाये। क्या हैं वे रिकॉर्ड, कृष्ण कुमार ने इसे विस्तार से बताया है। 2018 में बीएएस येदियुरप्पा् कनार्टक के सीएम बने थे, लेकिन वह 6 दिन तक सीएम रह पाये थे। बीएएस येदियुरप्पा 2007 में भी 7 दिन के लिए सीएम रह चुके हैं। इसी तरह जगदंबिका पाल महज 1 दिन के लिए सीएम रहे सके थे। झारखंड में शिबू सोरेन 2 मार्च 2005 को सीएम बने और 12 मार्च 2005 को उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया। ओमप्रकाश चौटाला 1990 में वह 5 दिन के लिए और 1991 में 16 दिन के लिए हरियाणा के सीएम रहे थे। अरुणाचल प्रदेश में में नबाम तुकी 13 जुलाई 2016 को सीएम बने, 4 दिन बाद यानी 17 जुलाई 2016 को उन्होंने इस्तीाफा दे दिया। मेघालय में एससी मराक महज 12 दिन के लिए सीएम पद पर रहे। 1988 में तमिलनाडु के सीएम जानकी राम चंद्रन महज 23 दिनों के लिए सीएम बनी थी।